उपचुनाव: प्रशासन को नहीं पता कौन बांट रहा था देवेन्द्र जैन के फोटो वाली मतदाता पर्ची

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाली हरिजन बस्ती एवं हनुमान मंदिर मानीपुरा के बीच सडक़ पर भाजपा प्रत्याशी के नाम वाली मतदाता पर्ची बांटी जा रही थीं। सूचना मिलने पर पटवारी वहां पहुंचा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस को शिकायत में पटवारी गोविंद पुत्र पन्नूलाल आदिवासी ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उपचुनाव की वोटिंग हो रही थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि मतदान केंद्र 44, 45, 46 पर मतदाता पर्चियां जिस पर कमल का निशान है और उस पर भाजपा प्रत्याशी देवेंद जैन का नाम है। सूचना पर तत्काल पटवारी बूथ पर पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी के नाम वाली पर्चियां जब्त कर अज्ञात युवकोंं के खिलाफ आर्दश आचार संहिता के उल्लघंन का केस दर्ज करवाया।

विदित हो कि बीते रोज मतदाता पर्चीयों पर भाजपा प्रत्याशी के नाम की पर्चियां मतदाताओं को बांटी जा रही थी। जिसपर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पोलिंग बूथ पर जाकर हंगामा खड़ा किया था। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। और भाजपा के ऐंजेंटों से पर्चियां बरामद कर लेकर आई थी। अब इस मामले में भाजपा प्रत्याशी ने बयान भी दिया था। उन्होंने इसे सामान्य बात बताया था। बावजूद इसके ना तो उन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया जिनसे पर्ची बरामद हुईं और ना ही प्रत्याशी के खिलाफ। याद दिला दें कि शिवपुरी कलेक्टर पर कांग्रेस ने भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है।