
पुलिस ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को सूचना मिली कि पिपरसमा गांव के पास एबी रोड पर ट्रक में एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक में पड़ी लाश को बाहर निकवाया एवं तलाशी की तो पता चला कि युवक ट्रक चालक है और उसका नाम प्रेमचंद पुत्र छोटेलाल है और वह नवोदय नगर महाराजपुरा कानपुर का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई है। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।