शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस तहत आने वाले ग्राम साखनौर में एक किसान ने फांसी लगा ली। फांसी लगाए जाने का कारण कर्ज बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। सीताराम जाटव ने बताया कि किसान चरनसिंह जाटव पुत्र ग्यासी जाटव (32) निवासी साखनौर के पास लगभग दो बीघा जमीन है। उसने अपनी जमीन को गिरवी रख कर्ज लिया था। बताया जाता है कि उस पर कर्ज का इतना अधिक बोझ हो गया था जिसे वह चुका नहीं सका और मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते रोज चरनसिंह की पत्नी मायके गई हुई थी और वह घर में अकेला था। जब परिजन सुबह सोकर उठे और पिता को जगाने गए तो दरवाजा नहीं खुला। जिस पर परिजनों को शंका हुई।
जिस पर जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि पिता चरनसिंह ने कुंदे से फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।