चाचा के घर घूमने आई भतीजी को भगा ले गया युवक

शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम आकुर्सी में अपने चाचा के यहां आई किशोरी घर से लापता हो गई। मामले में परिजनों ने संदेही युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। 

ग्राम आकुर्सी में अपने चाचा के यहां रहने आई 17 वर्षीय किशोरी बीते रोज दिन के समय घर से बिना बताए कहीं चली गई, जब किशोरी शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। 

इसके बाद किशोरी के परिजनों को सूचना दी गई व किशोरी की रिश्तेदारों में पूछताछ की लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं चल सका। तब किसी ग्रामीण ने बताया कि उनकी पुत्री को बंटी धाकड़ निवासी बीलबरा के साथ देखा गया था। जिस पर परिजनों ने संदेह के आधार पर युवक के खिलापु शिकायत दर्ज करवाई।