शिवपुरी। जिले के कोलारस में होने वाले उपचुनाव में प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। दोनों ही दलों के नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। कोलारस उपचुनाव में अभी तक भाजपा नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया, कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर सीएम शिवराज सिंह तक अपनी बयानबाजी के चलते मीडिया की सुर्खियों में रहे परंतु आज इसी बयान बाजी मेें एक और नाम जुड गया है। वह नाम है पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ट कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी का।
बीते रोज ग्राम ऐजवारा में सीएम की दूध चौपाल के बाद आज कार्यकताओं को रिझाने कांग्रेस के दिग्गत नेता सुरेश पचौरी ऐजवारा गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने सबोंधन के दौरान कार्यकर्ताओं को सलाह दे डाली कि आने वाले दो दिन में कोई भी सरकारी गाड़ी या प्रायवेट गाड़ी आए तो उसे गांव में घुसने मत देना।
अगर उसमें बटने के लिए पैसा आए तो उसे आप अपने हिसाब से देख लेना परंतु अगर बंटने लाल पानी यानी शराब आए तो उसे जरूर अपने पास रख लेना।
Social Plugin