
रूबी पत्नी परमालसिंह गौर ने बताया कि वह संतोषी शिवहरे के मकान में किराए से रहती है। बीते रोज वह किसी काम से गई थी जब वह वापस आई तो उसी मकान में किराए से रहने वाली विनीता पत्नी चंदू शाक्य से विवाद हो गया तब जैसे-तैसे मामला शांत हो गया। लेकिन गुरूवार को विनीता उसके साथ गाली-गलौंज करने लगी, जब महिला ने गाली देने से मना किया तो उसकी जमकर लात-घूसों से मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी दी।