शिवपुरी। जिले के कोलारस में होने बाले उपचुनाव को लेकर लगातार एक के बाद एक एफआईआर हो रही है। दोनों ही पक्षों की और से जैसे एफआईआर की होड़ लग गई है। अभी कुछ देर पहले कांग्रेस प्रत्याशी के दामाद पर ग्राम रामगढ़ की एक महिला ने बोट के लिए धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। अब इंदार थाने में ही उसी गांव के एक युवक ने भाजपा प्रत्याशी के भाई पर एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ निवासी वीर सिंह पुत्र खेरू जाटव ने शिकायत की है कि भाजपा प्रत्याशी का भाई गोटू जैन अपने साथी चैन सिंह यादव और शिशुपाल परिहार के साथ आया और वीर सिंह को भाजपा के पक्ष में मतदान की कहने लगा। जव वीर सिंह नेे मना किया तो आरोपी ने धमकी देते हुए मारपीट कर दी। इस बात की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चैन सिंह यादव,शिशुपाल यादव निवासी रामगढ़ और भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन के भाई जिनेद्र जैन गोटू जैन खिलाफ अपराध क्रमांक 64/18 मारपीट सहित बोटरों को धमकाने और 323, 294, 171सी , 34 आईपीसी, हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin