शिवपुरी। कोलारस उपचुनाव अब सामान्य प्रक्रिया से काफी जटिल हो गया है। पिछले 24 घंटे में यहां करीब आधा दर्जन चुनावी प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दर्जनों विवाद सुर्खियों में आ चुके हैं। प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं की हैं। कलेक्टर तरुण राठी का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में हैं। पुलिस के 2000 हथियारबंद जवान चप्पे चप्पे पर तैनात हैं, फिर भी हम कोलारस के मतदाताओं से अपील करते हैं कि कृपया जागरुक रहें। सतर्क रहें और कहीं भी कोई नियमविरुद्ध गतिविधियां दिखाई दें तो कृपया निम्न प्रक्रिया अपनाएं।
यदि आपराधिक गतिविधि हो रही हो तो तत्काल डायल 100 को सूचित करें।
शिवपुरी में स्थापित किए गए चुनाव आयोग के शिकायत प्रकोष्ठ के नम्बर 07492-232002, 233060 पर सूचना दें।
शिवपुरी समाचार डॉट कॉम को 8770277125 पर बताएं।
कृपया सतर्क रहें। हर नियमविरुद्ध गतिविधि की अपने मोबाइल से चुपके से वीडियो बनाएं और हमसे संपर्क करें। हम वचनबद्ध हैं कि आपकी शिकायत को प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा और आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
Social Plugin