शिवपुरी- 09 फरवरी 2018/ शिवपुरी जिले की विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस में उपनिर्वाचन हेतु आज 05 उम्मीदवारों द्वारा अपना नाम वापस पश्चात चुनाव मैदान में खड़े 22 उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफिसर कोलारस श्री आर.ए.प्रजापति द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। चुनाव मैदान में शेष बचें उम्मीदवारों में-
स.क्र. उम्मीदवार का नाम दल चुनाव चिन्ह
स.क्र. उम्मीदवार का नाम दल चुनाव चिन्ह
01 श्री देवेन्द्र जैन भारतीय जनता पार्टी कमल
02 श्री महेन्द्र सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हाथ
03 श्री दशरथ सिंह यादव पुत्र बारेलाल यादव जयलोक पार्टी कांच का गिलास
04 श्री अफजल शाह पुत्र हसमुद्दीन शाह निर्दलीय एअर कंडीशनर
05 श्री ईमरान खांन पुत्र मुश्ताक खांन निर्दलीय टेलीफोन
06 श्री देवेन्द्र ग्राम सांडर पोस्ट बारई नि. फलों से युक्त टोकरी
07 श्री देवेन्द्र ग्राम मगरौरा पो.खतौरा नि. ऑटो रिक्शा
08 श्री देवेन्द्र सिंह ग्राम बामौरखुर्द पोस्ट एजवारा नि. हॉकी और बॉल
09 श्री दौजा राम जाटव नि. कैंची
10 श्री पवन कुमार नि. माचिस की डिब्बी
11 श्री मनोज कुमार सूर्यवंशी (जाटव) नि. मेज
12 श्री महेन्द्र ग्राम व पोस्ट रन्नौद नि. गुब्बारा
13 श्री महेन्द्र ग्राम पाली पोस्ट राजगढ़ नि. तरबूज
14 श्री महेन्द्र ग्राम पहाड़ी पोस्ट देहरोद नि. अलमारी
15 श्री महेन्द्र सिंह ग्राम चंदौरिया पोस्ट बारई नि. चूडिय़ा
16 श्री महेन्द्र सिंह ग्राम मागरोल पोस्ट अटलपुर नि. अंगूठी
17 श्री मुकेश राजौरिया (जाटव) नि. बल्ला
18 श्री राम सहाय नि. ट्रक
19 श्री लखपत सिंह नि. चारपाई
20 श्री वनवारी नि. प्रैशर कुकर
21 श्री शंकर नि. बल्लेबाज
22 श्री हरिओम नि. खाने से भरी थाली
Social Plugin