SDM की कार का एक्सींडेंट, युवक घायल

पिछोर। खबर जिले के खनियांधाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पिछोर में पदस्थ एसडीएम की कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाईक सबार युवक को चौटे आई। जिन्हें तत्काल एसडीएम ने अपनी ही कार से चिकित्सालय पहुंचाया। जहां युवक का उपचार किया जा रहा है। युवक की हालात खतरे से बाहर बताई गई है। जानकारी के अनुसार पिछोर एसडीएम सी बी प्रसाद आज पिछोर से खनियाधाना जा रहे थे तभी रमपुरा गाँव के समीप सामने से आ रही एक बाईक उनकी कार से टकरा गई। 

इस हादसे में बाईक पर सबार युवक करतार सिंह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पिछोर उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां युवक के पैर में फेक्चर आने के चलते चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां युवक की हालात में सुधार है।