शिवपुरी। जिले भर के छात्रों को स्टेनोंग्राफी जैसी कला में पारंगत कर रोजगार के प्रति सतत मार्गदर्शन कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले स्व. सतीष गौतम को भावांजलि का आयोजन रेडिऐन्ट आईटीआई में किया गया जिसमें समस्त स्टाफ एवं अनेक छात्रों ने भागीदारी कर स्व. श्री गौतम को श्रद्धांजलि दी।
रेडिऐन्ट की प्राचार्य खुशी खान ने कहा कि वन विभाग में सेवाऐं देने के पश्चात वे निरन्तर निशुल्क स्टेनों हिंदी के प्रचार प्रसार के लिये कार्य करते रहे। शाहिद खान ने कहा गौतम जी निस्वार्थ भाव से मार्गदर्षन कर बेरोजगारी दूर करने में अपना अहम योगदान करते रहे हैं उनकी कमी जिले में आईटीआई संचालकों एवं विद्यार्थियों को अखरेगी।
अखलाक खान ने भावांजलि देते हुए कहा कि श्री गौतम जी इस अंचल के सुप्रसिद्ध स्टेनोग्राफर थे, आप मृदुभाषी एवं सदैव अपनें ज्ञान से छात्रों को उपकृत करते रहे हैं। उनका दुनिया से जाना निश्चित्त रुप से अपूर्णीय छति है। श्री गौतम के ज्ञान से स्टेनों के छात्र व शिक्षक आलोकित होते रहेंगे।
श्रद्धांजलि सभा में शेखर कुलश्रेृष्ठ, गौरव अग्रवाल, पूनम गुप्ता, वेद प्रकाष यादव, सागर मंगल, विवेक शर्मा, गणेष यादव, कमल धाकड़, अभिषेक, श्रृद्धा शर्मा सहित अनेक छात्र छात्राओं ने भावांजलि दी।