छिन्दवाड़ा को हरा कर सेमीफायनल में पहुंची MP STATE अकादमी की टीम

शिवपुरी। छिन्दवाडा में आयोजित आल इंडिया इंडियन ऑयल टी-20 क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी का दूसरा मैच छिन्दवाडा एकादश से हुआ जिसमें म.प्र. राज्य अकादमी के खिलाडिय़ों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ताबडतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 224 रनो का विशाल लक्ष्य रखा। 

जिसमें हर्षित ने सर्वाधिक 101, महेन्द्र पाल ने 35 एवं प्रांजुल पुरी ने 4 गेंदों पर 20 रन की बदौलत एक विशाल लक्ष्य छिन्दवाडा एकादश को दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी छिन्दवाडा एकादश की टीम मात्र 166 रन ही बना सकी जिसमें भूपेन्द्र ने 60 एवं जफर ने 48 रन का योगदान दिया। 

अकादमी की ओर से शुभम जोशी ने 4, लोकेश एवं प्रांजुल पुरी ने 2-2 विकेट लिये। म.प्र. राज्य अकादमी की टीम ने छिन्दवाड़ा एकादश को हराकर सेमीफायनल में अपना स्थान पक्का किया। सर्वाधिक रन बनाने पर हर्षित को मैन ऑद द मैच का पुरूस्कार दिया गया। कल सेमीफायनल मैच म.प्र. राज्य अकादमी एवं नागपुर के बीच खेला जायेगा।