आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संकल्प: कोलारस उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे

शिवपुरी। कोलारस में अभी उपचुनाव की तरीखों का ऐलान नहीं हुआ इससे पहले विधानसभा छेत्र में कई गांवों में उपचुनाव का बहिष्कार हो रहा है। गुरुवार को सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने उपचुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया और गांव-गांव वार्ड-वार्ड जाकर सरकार का विरोध करने की बात कार्यकर्ताओं ने कही। कार्यकर्ताओं का कहना था अगर राज्य शासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो हम सभी उपचुनाव में किसी भी पार्टी को वोट हम नहीं देंगे। जिस  सरकार को हमारी परवाह नहीं है। ऐसी सरकार को हम क्यों चुनें? ड्यूटी कहीं भी लगानी हो, अधिक काम हो तभी कार्यकर्ताएं याद आती है। लेकिन जब उनके हक की बात हो तो उसे दवाने की कोशिश की जाती है, उस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है।