विश्व हिन्दू सम्मेलन के तत्वाधान में बैराड़ में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता

बैराड़। जिले के बैराड़ नगर में विश्व हिन्दू सम्मेलन समिति के तत्वाधान में बैराड़ के शाउमा विद्यालय प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी के साथ स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। यह आयोजन विश्व हिन्दू सम्मेलन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग त्रिवेदी एडवोकेट के मार्गदर्शन किया गया। डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे खेला को बढ़ावा देने एवं गरीब जनता के सेवा के भाव से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। गुरुवार को बैराड़ में कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य अतिथि लक्ष्मण व्यास मीशाबंदी, डॉ. अनुराग त्रिवेदी, डॉ. जेएस वर्मा, नगर निरीक्षक ओपी आर्य एवं शंकुल प्राचार्य बैराड़ अर्चना शर्मा, अजय शंकर त्रिपाठी द्वारा उमा भारती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर अतिथियों के माथे पर तिलक लगाकर स्वागत नगर प्रभारी नागेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर एवं ग्राम की 22 टीमों द्वारा भाग लिया गया। कबड्डी प्रतियोगिता की रैफरीशिप धर्मेन्द्र कुशवाह पीटीआई व रघुवीर यादव के द्वारा की गई। अतिथियों द्वारा सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया गया। पहला मैच बालारपुर एवं बैहवलपुर केे बीच हुआ। 

इस अवसर पर पहला प्वाइंट बनाने वाली दोनोंं टीमों को नगर निरीक्षक ओपी आर्य व डॉ. जनवेद वर्मा द्वारा 100-100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। तथा डॉ. अनुराग त्रिवेदी एडवोकेट द्वार प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए व द्वितीय पुरस्कार 1100 रुपए का दिया जाएगा। नगर निरीक्षक की तरफ से टीम को 1100 रुपए का प्रथम पुरस्कार भी दिया जाएगा। 

इन टीमों में से चार सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन किया जाएगा तथा फाइनल मैच नियत दिनंाक को पेाहरी में आयोजित किया जाएगा। जिसकी सूचना टीम को भिजवा दी जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बैराड़, कालामढ़, बैहवलपुर बालपुर, ठगौसा, गोंदरी, देवपुरा, गौदोलीपुरा, सिलपरी, डेडरी, तथा विद्यालीन छात्र/छात्राओं में हायर सेकंडरी स्कूल, ए टू जेड कोचिंग, राईजिंग पब्लिक स्कूल आदि गावंों की टीमें आई। 

इस अवसर पर अतिथियों के अलावा डॉ. अनुराग त्रिवेदी, उत्तमसिंह गुर्जर, दीपक पचौरी, रामसेवक शर्मा, रघुवीरसिंह यादव, धर्मेन्द्रसिंह कुशवाह, देवेन्द्र पाराशर, मोहनसिंह यादव सहित नगर के रवि पाराशर, नागेन्द्र शर्मा, विकास तोमर, सुनील मुदगल, अरुण पांडे, मधुसुमन शर्मा, प्रिंस प्रजापति, ध्रुव गुप्ता, अजय शंकर त्रिपाठी तथा सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।