
7 जनवरी को उत्सव वाटिका में आयोजित धाकड़ समाज के सम्मेलन में शिवराज के युवराज कार्तिकेय की एंट्री होगी और धाकड़ मतदाताओं को साधने की कड़ी को इस सम्मेलन का आयोजन किए जाने की बात सामने आ रही है। एक ओर जहां कार्तिकेय सम्मेलन में शामिल होंगे तो वहीं प्रदेश के अलावा दीगर स्थानों से भी धाकड़ समाज के पदाधिकारी सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
इनमें नरेंद्र मास्टर, भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष सुरजीत चौहान, धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल नागर, सांसद राजगढ़ पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, किरार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी पटेल, देपालपुर विधायक मनोज पटेल, धाकड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम पटेल सहित ग्वालियर चंबल संभाग के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
Social Plugin