शिवपुरी। प्रदेश में नागरिकों को तत्काल सेवा देने के लिए संपूर्ण मध्यप्रदेश में 11 जनवरी से समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था शुरू की जाएगी। कलेक्टर तरुण राठी ने शासन के निर्देशानुसार 11 जनवरी से समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था शुरू की जाने के लिए विभिन्न अधिकारियों को जवाबदेही सुनिश्चित कर लोक सेवा केंद्र ड्यूटी लगाई गई है।
संबंधित अधिकारी रोस्टर अनुसार प्रत्येक कार्य दिवस में लोक सेवा केंद्र पर बैठकर आवेदन प्राप्त कर उसी दिन निराकरण कर संबंधित को अवगत कराएगें। सोमवार को जिले के लोक सेवा केंद्र शिवपुरी, करैरा, कोलारस, बदरवास, नरवर, खनियाधाना और बैराड़ में रेंज ऑफिसर, पोहरी केंद्र पर एसडीओ फोरेस्ट शिवपुरी एवं पिछोर में एसडीओ फोरेस्ट करैरा की ड्यूटी लगाई है। उक्त सभी लोक सेवा केंद्रों पर मंगलवार को
Social Plugin