शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले भैया होटल के पास एबी रोड पर एक कंटेनर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बोलेरो चालक में टक्कर मार दी। घटना में बोलेरो सवार गंभीर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए डायल 100 द्वारा अस्पताल लाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन को छोडक़र भाग गया। मामले में पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर थाने में रखवा दिया है व केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरु कर दी है।
भैया होटल के पास शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे एक बोलेरो व कंटेनर में भिडंत हो गई है। घटना की सूचना वहां से गुजर रहे राहगीरों ने डायल 100 को दी। जिस पर सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंच गई और बोलेरो में घायल हुए युवक को निकाला और उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल लेकर आई जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने जब युवक के बारे में पता किया तो युवक का नाम रामवीर पुत्र कमलाल कुशवाह (35) निवासी कोलारस बताया गया। पुलिस को जानकारी लगी कि रामवीर शिवपुरी आया हुआ था और आज सुबह वापस अपने वाहन बोलेरो से कोलारस जा रहा था। तभी भैया होटल के पास गुना की तरफ से आ रहे कंटेनर के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे बोलेरो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सवार युवक गंभीर घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से ही कंटेनर चालक वाहन को छोडक़र फरार हो गया।
Social Plugin