
इस आंदोलन की प्रमुख बात यह होगी कि यह किसी संघ का आंदोलन न होकर सिर्फ अध्यापक अधिकार आंदोलन होगा जिसमें अध्यापकों के सभी संगठनों से पूर्ण सहभागीता की अपील की गई है। और 13 जनवरी को भोपाल में अध्यापक अधिकार रथ यात्रा के समापन पर प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान कई महिला अध्यापकों साथ अपने केश त्यागेंगी जिसमें पुरूष अध्यापक भी अपना मुंडन कराकर शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग करेंगे।
अध्यापकों के इस आंदोलन से शिवपुरी में भी अध्यापकों की सक्रियता बढ़ गई है आजाद अध्यापक संघ ने गत दिवस कोलारस में अपनी बैठक का आयोजन किया जिसमें कोलारस कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष मधुसूदन सिंघल को अध्यक्ष मनोनीत किया है पिछोर ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह कलावत कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष आशीष वर्मा को बनाया गया है। तथा कोलारस ब्लॉक कार्यकारिणी में कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त राम, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, अशोक कटारे, कोषाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, सहायक कोषाध्यक्ष मुकेश मित्तल, आविद खांन, महामंत्री रमाशंकर गौड़, संगठन मंत्री गोपाल सिंह यादव, दीपक गुप्ता, सह मीडिया प्रभारी श्याम सिंह हाड़ा, दिनेश वर्मा को बनाते हुये पदग्रहण कराते हुये संघ हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
अध्यापकों के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया, प्रांत संगठन मंत्री मोहन शुक्ला, जिला संयोजक केपी जैन, संभागीय प्रवक्ता प्रदीप अवस्थी, प्राचार्य उमेश करारे, अध्यापक कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र भार्गव, राजेश धाकड़, सुरेन्द्र लोधी, गजेन्द्र धाकड़, संघ प्रिय सिद्वार्थ, नारायण सिंह यादव, सुरग्यानी मीणा, सतीश मीणा, गजेन्द्र गोलिया, रोशन लाला ओझा, मजबूत धाकड़ आदि अध्यापक उपस्थित थे।