कोतवाली व फिजीकल पुलिस ने पकड़े पांच सटोरिए

शिवपुरी। कोतवाली व फिजीकल पुलिस ने सटोरियों पर कार्रवाई करते हुए पांच सटोरियों को गिर तार किया है। पुलिस ने सटोरियों के पास से सट्टा पर्ची व नगदी भी जब्त की। पकड़े गए सभी सटोरियों पर पुलिस ने सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस को बुधवार की शाम मुखबिर ने सूचना दी कि जल मंदिर रोड न्यू ब्लॉक पर सटोरिए सट्टा लगा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची जहां बंटी पुत्र स्व. हरीशंकर गुप्ता निवासी पोहरी रोड बस स्टेंड के पास को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सटोरियों के पास से सट्टा पर्ची व 800 रुपए नकद जब्त किए। 

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने बुधवार की ही शाम आरोपी राजमल अग्रवाल के घर के सामने विजयपुरम कॉलोनी शिवपुरी से मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजमल पुत्र चिंटूलाल अग्रवाल (72) निवासी गली नं.03 विजयपुरम कॉलोनी, बंटी पुत्र स्व. हरिशंकर गुप्ता निवासी पोहरी रोड बस स्टैंड को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों के पास से सट्टा पर्ची व 400 रुपए नकद जब्त किए। 

वहीं फिजीकल थाना पुलिस  ने बुधवार की शाम पुरानी कलारी के पास घोसीपुरा जाटव मोहल्ला से सट्टा लगा रहे रवि जाटव पुत्र मनकूल जाटव 32 वर्ष निवासी कमलागंज जाटव मोहल्ला फिजीकल शिवपुरी को लोगों को 1 रुपए के बदले 80 रुपए का लालच देकर सट्टा पर्ची काटते हुए गिर तार किया गया।