हार-जीत का दाव लगाते 7 गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने हार-जीत का दांव लगा रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों के पास से ताश की गड्डी व नगदी भी पुलिस ने जब्त की। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की जिसमें बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि आईटीआई गेट नं. 02 पुरानी शिवपुरी पर कुछ लोग हारजीत का दाव लगा रहे हैं। 

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी जहां जुआ खेल रहे मुकेश पुत्र हरीराम राठौर (34), गौरव पुत्र ललित जोशी (20), देवेंद्र पुत्र बद्रीप्रसाद कोली (33) निवासी जवाहर कॉलोनी शिवपुरी को गिर तार किया।

पुलिस ने जुआरियों के पास से ताश की गड्डी व 1580 रुपए नगद जब्त किए। वहीं दूसरी कार्रवाई अमोला पुलिस ने की जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे विस्सी आदिवासी, गोलू वंशकार, पवन वंशकार, संतोष आदिवासी निवासी अमोला नं. 01 को गिरफ्तार किया व इनके पास से ताश की गड्डी एवं 255 रुपए नगदी जब्त की गई। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।