बैराड़। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नरैया खेड़ी में बुधवार को कुए में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ज्ञानी जाटव पुत्र भित्यु जाटव उम्र 35 साल निवसी नरैयाखेड़ी शराब पी कर घूम रहा था। तभी वह गांव के पास बने सरकारी कुए में उसका पैर फिसल गया। जिससे वह कुए में जा गिरा। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुए से बाहर निकलवा कर पोस्ट मार्टम कराने के लिए भिजवा कर मर्ग कायम कर लिया है।