कोलारस में घरों के बाहर शिवराज विरोधी पोस्टर लगाएंगे संविदा कर्मचारी

शिवपुरी। संविदा महासंघ की बैठक का आयोजन शनिवार को वीर सावरकर पार्क में किया गया। बैठक में संविदा महासंघ का सम्मेलन कोलारस में आयोजन किए जाने को लेकर चर्चा की जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा एक राय होकर अपनी सहमति दी गई। इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि संविदा कर्मियों द्वारा जो पोस्टर अभियान शुरु किया गया है वह सभी संविदाकर्मी तीन दिवस के भीतर अपने-अपने घरों के बाहर पोस्टर लगाएंगे और नियमितीकरण संबंधी अपील करते हुए अपना विरोध दर्ज कराएंगे। 

यह पोस्टर कोलारस विधानसभा में सभी संविदाकर्मियों के घरों पर तीन दिवस में लगाने का लक्ष्य है। आज की बैठक की सबसे खास बात यह रही शिवपुरी जिले के समस्त विभागों के संविदा कर्मी संविदा महासंघ के बैनर तले सम्मेलन करने के लिए एकजुट हुए। बैठक में ऊर्जा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला शिक्षा केंद्र, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग, टीवी विभाग के सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।