शिवपुरी। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में सिंध जलावर्धन योजना के तहत सिंध का पानी शहर में पहुंचने के उपलक्ष्य में कांग्रेस की धन्यवाद सभा 6 जनवरी शनिवार को कोर्ट रोड़ पर होने जा रही थी, लेकिन कांग्रेस विधायक केपी सिंह की आपत्ति के बाद यह धन्यवाद सभा स्थगित कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक केपी सिंह ने दो दिन पहले अपने निवास स्थान पर आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा था कि जब तक सिंध नदी का पानी घर-घर तक नहीं पहुंच जाता तब तक श्रेय की राजनीति उचित नहीं है। विदित हो कि सिंध नदी का पानी बायपास तक पहुंचने पर स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के आतिथ्य में नगर में जलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी और यात्रा के समापन पर सिद्धेश्वर महादेव मंंदिर में भगवान शिव का सिंध के जल से अभिषेक किया गया था।
इसी का जवाब देने के लिए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आतिथ्य में धन्यवाद सभा कांग्रेस 6 जनवरी को आयोजित करने जा रही थी, लेकिन विधायक केपी सिंह ने इसका विरोध किया और कहा कि जब तक घरो में टोंटी के जरिए सिंध का पानी नहीं पहुंच जाता तब तक श्रेय का कोई भी कार्यक्रम उचित नहीं है।
21 जनवरी को कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बायपास पर सिंध का पानी पहुंचने की खुशी में जलाभिषेक यात्रा निकाली थी। वहीं चार टंकियों को जोडक़र और उनमें सिंध का पानी पहुंचाकर सांसद सिंधिया को धन्यवाद अर्पित किया जाना था।
Social Plugin