शराब की दुकान पर शराबियों का हुडदंग, युवक के सिर पर फोड़ दी बोतल

पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम झिरी में देशी शराब की दुकान के सामने दो शराबियों ने एक शराबी की मारपीट कर दी। इतना ही नहीं युवकों ने उसके सिर पर बोतल भी फोड़ दी जिससे उसके सर में चोट आई। मामले में पुलिस ने युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को उन्हें सूचना मिली कि ग्राम झिरी में स्थित देशी शराब की दुकान पर शराबियों में आपस में झगड़ा हो गया है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि शराब की दुकान पर दिनेश राच पुत्र मथुराप्रसाद राय निवासी जिला झांसी हाल निवासी ग्राम झिरी व अवतारसिंह यादव, मस्तराम यादव निवासी अतबई शराब पी रहे थे। 

इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा अवतार व मस्तराम ने दिनेश के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दी। इतन ही नहीं आरोपी ने उसके सिर पर शराब की बोतल भी फोड़ दी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने चोटिल युवक को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा उसके बयान के आधार पर अवतार व मस्तराम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।