शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के तहत पानी की टंकी के पास लुधावली पर पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन युवकों को गिर तार किया है। गिर तार किए गए आरोपियों के पास से ताश की गड्डी व नगदी जब्त की गई। मामले में पुलिस ने सभी पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गुुरुवार शाम को पानी की टंकी के पास लुधावली पर कुछ लोग हार-जीत का दाव लगा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां से जुआ खेल रहे विजय पुत्र धनीराम शर्मा (41) निवासी जवाहर कॉलोनी, कृष्णा पुत्र गजुआराम शिवहरे (36), राजू पुत्र जगदीश शिवहरे (30) निवासी चार शहर का नाका ग्वालियर हाल लुधावली शिवपुरी को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से ताश की गड्डी व 1500 रुपए नकद जब्त किए गए।