
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची जहां से पुलिस ने जयपाल पुत्र बचनलाल धाकड़, रविन्द्र पुत्र लखनसिंह चौहान, रवि पुत्र अशोक प्रजापति, ओमप्रकाश पुत्र लौहसईया राठौर, आशू पुत्र अशोक जैन निवासी लुधावली को गिरफ्तार किया व इनके पास से ताश की गड्डी एवं 1500 रुपए नकद जब्त किए गए।
दूसरी कार्रवाई बदरवास पुलिस ने की जहां पुलिस ने शुक्रवार की शाम 4 बजे के करीब जुआ खेल रहे दो जुआरियों गौरव पुत्र गोपीलाल ग्वाल, रामगोपाल पुत्र फूलचंद्र जाटव निवासी बदरवास को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर इनके पास से ताश की गड्डी व 220 रुपए बरामद किए।
तीसरी कार्रवाई नरवर पुलिस ने की। यहां पुलिस ने जुआ खेल रहे जुआरियों के पास से लगभग 34 हजार 660 रुपए की राशि बरामद की। पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग शुक्रवार की शाम मगरौनी क्षेत्र में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची जहां से पुलिस ने दीपक, राहुल, बंटी, साहबसिंह, मुन्ना निवासी मगरौनी को जुआ खेलते हुए गिर तार कर नगदी जब्त की।