शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले होटल तरुण के पास कुछ जुआरी हार-जीत का दाव लगा रहे थे। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे लोगों को धर दबोचा। पकड़े गए जुआरियों से नगदी व ताश की गड्डी भी पुलिस ने जब्त की व जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले में जांच शुरु कर दी है। वहीं बामौरकला में भी पुलिस ने दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात 10 बजे उन्हें मुखबिर का फोन आया कि होटल तरुण के पास कुछ हार-जीत का दाव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने टीम गठित कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा बताए गए स्थान पर जब टीम पहुंची तो वहां कुछ लोग हार-जीत का दाव लगा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए जुआरियों में अंकेश पुत्र बृजेश शर्मा 23 वर्ष निवासी पोहरी, सेानू पुत्र राकेश गुप्ता 33 वर्ष निवासी सरस्वती नगर तिराहा शिवपुरी, सोनू पुत्र राजेन्द्र अग्रवाल 28 वर्ष निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी, प्रमोद पुत्र रामस्वरूप गुप्ता 40 वर्ष निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी शिवपुरी, अमित पुत्र सुरेशचंद्र गुप्ता 35 वर्ष निवासी पुल के पास पोहरी, सोनू पुत्र महेश शर्मा 23 वर्ष निवासी लुधावली शिवपुरी को गिरफ्तार किया।
तलाशी लेने पर जुआरियों के पास से 5 हजार 2 सौ रुपए की नगदी व ताश की गड्डी जब्त की। वहीं बामौरकला पुलिस ने गुरुवार की शाम धत्तीखेड़ा में जुआ खेल रहे सुरेन्द्र लोधी, कन्यालाल लोधी निवासी हसहरा को गिर तार किया। जुआरियों के पास से पुलिस ने 240 रुपए व ताश की गड्डी जब्त कर जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।
Social Plugin