शिवपुरी। सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के तहत एबी रोड पर एक ट्रोला चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बस मेंं टक्कर मार दी, जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। वह तो गनीमत यह रही कि बस में बैठे किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सरनाम पुत्र सीताराम यादव 34 वर्ष निवासी पुलिस चौकी के पास पहाडिया ग्वालियर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह ग्वालियर से बस को लेकर शिवपुरी आ रहा था और बस में यात्री भी बैठे हुए थे।
जब बस सतनबाड़ा के पास पहुंची तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रॉला के चालक ने ओवरटेक के चक्कर में बस में टक्कर मार दी जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के समय बस में यात्री सवार थे। जैसे-तैसे चालक ने बस को कंट्रोल में किया जिस कारण यात्रियों को चोट नहीं आई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Social Plugin