शिवपुरी। जल संसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज कोलारस में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने आदिवासियों के साथ सामूहिक भोज का भी आनंद लिया। डॉ.मिश्र ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति वर्ग की आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान हेतु अनेको योजनाए संचालित की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति परिवारों को पोष्टिक आहार, सब्जी-भाजी हेतु प्रतिमाह 01 हजार रूपए की राशि प्रति परिवार को देने का निर्णय लिया है। सम्मेलन को भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील लघुवंशी, विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान बीज विकास निगम के अध्यक्ष माधव सिंह दांगी, विधायक प्रहलाद भारती, विधायक एस.के.श्रीवास्तव, पूर्व विधायकगण देवन्द्र जैन, वीरेन्द्र रघुवंशी, नरेन्द्र बिरथरे, गुना जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष राधेश्याम पारिख, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष महेश आदिवासी सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे।
Social Plugin