शिवपुरी। जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के तहत आने वाली खूबत घाटी के पास ट्रक के ब्रेक फैल हो जाने के कारण खाई में गिर गया। घटना में ट्रक में सवार लगभग 9 मजदूर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार डॉक्टरों द्वारा किया गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ग्वालियर की ओर से आ रहा एक ट्रक खूबत घाटी पर बनी खाई में गिर गया है। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायलों को ट्रक से निकालकर 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों ने पुलिस को बताया कि वह मजदूर है और मजदूरी कर शिवपुरी आ रहे थे।
तभी खूबत की घाटी पर ट्रक के अचानक ब्रेक फैल हो गए और वह खाई में गिर गया। ट्रक के खाई में गिरने से चीख-पुकार मच गई। वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
इस घटना में दिनेश प्रजापति पुत्र बाबूलाल (35) मनियर, हरनाम पुत्र अमरलाल (40) नरवर, मातादीन पुत्र चर्तुभुज सेन (47), भूरा पुत्र बाबूलाल प्रजापति (21) मनियर, रामचरण पुत्र कोमल प्रजापति (20), मोहनसिंह पुत्र गोपाली (35), विनोद शाक्य पुत्र रमेश शाक्य मनियर, मुन्न रावत पुत्र खैरू (28) मनियर, वीरेन्द्र शाक्य पुत्र बारेलाल (20) निवासी मनियर शामिल है।