सरस्वती विद्यापीठ में आयोजित हुआ समिति सम्मेलन

शिवपुरी। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान विद्या भारती मध्यभारत प्रांत के शिवपुरी विभाग द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों का समिति सम्मेलन सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिरोमणि दुबे जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग शिवपुरी एवं उपाध्यक्ष सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान भोपाल एवं अध्यक्षता सुनीता पांडेय बालिका शिक्षा प्रमुख विद्या भारती मध्य क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि देवकीनंदन चौरसिया क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख विद्या भारती मध्य क्षेत्र, सरस्वती विद्यापीठ के व्यवस्थापक ज्ञानसिंह कौरव, उमेश भारद्वाज एवं तात्याटोपे बाल कल्याण समिति के सहसचिव द्वारा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद अस्पताल चौराहा शिवपुरी के प्राचार्य संजय पाराशर द्वारा मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया। सरस्वती शिशु मंदिर श्योपुर के प्राचार्य शिवकुमार तिवारी द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। 

सम्मेलन में शिवपुरी एवं श्योपुर में विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों की समिति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिरोमणि ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में समिति का दायित्व है कि उनके लिए अच्छे से अच्छे संसाधन उपलब्ध कराना तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए सदैव प्रयासरत रहना। 

कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र परसाई प्राचार्य सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय एवं आभार व्यक्त बाल कल्याण समिति के व्यवस्थापक केबी चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त के शिवपुरी विभाग के विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख दिलीप शर्मा, प्रचार-प्रसार प्रमुख अरविंद सविता, कंप्यूटर एवं तकनीकी विभाग प्रमुख प्रदीप सिंह चौहान तथा रोहित त्यागी उपस्थित रहे।