शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के कत्थामिल के पास स्थित मंशापूर्ण मंदिर पर खड़े एक गैस सिलेण्डर परिवहन करने वाले खाली ट्रक में विगत रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे ट्रक का कैबिन और उसके टायर जल गए। अचानक आग लगने से आसपास हडक़ंप पूर्ण स्थिति निर्मित हो गई और लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि ट्रक में गैस सिलेण्डर नहीं थे और ट्रक का स्टाफ भी मौके पर मौजूद नहीं था नहीं तो एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक कैलाशचंद्र श्रीवास ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीए 7136 को लेकर कत्थामिल पर पहुंचा उस समय ट्रक में सिलेण्डर मौजूद नहीं थे जिसे वह मंशापूर्ण मंदिर के पास पार्क कर खाना खाने चला गया। रात्रि में अचानक ट्रक के कैबिन में शॉर्ट सर्किट हुआ और ट्रक का अगला हिस्सा धूं-धूं कर जलने लगा। जिससे आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकलकर सडक़ पर आ गए। जहां उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया।
Social Plugin