शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 26 दिसम्बर 2017 को दोपहर 01 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण कोलारस में ‘‘सहरिया विकास यात्रा’’का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री रूस्तम सिंह करेंगे। कार्यक्रम में जलसंसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, जनजाति कार्य विभाग एवं आदिम जाति कल्याण, नर्मदा घाटी विकास, सामान्य प्रशासन, विमानन, आनंद विभाग के मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी तथा पंचायती ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री विश्वास सारंग विशेष अतिथि के रूप में रहेंगे।
मुख्यमंत्री जी द्वारा 09 दिसम्बर को जिले के सेसई में आयोजित सहरिया सम्मेलन में सहरिया क्रांति की मांग पर सहरिया समाज को कुपोषण से मुक्ति हेतु 01 हजार रूपए प्रतिमाह परिवार की महिला मुखिया के खाते में जमा करनी की योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत जिले में प्रथम चरण में सहरिया परिवारों की महिला मुखिया के बैंक खातों में राशि प्रदाय की जाएगी।
Social Plugin