पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के तहत गायत्री मंदिर मोदी वाली गली पिछोर में पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने महिला की मारपीट कर दी। मारपीट का कारण घर के आगे युवक द्वारा कूड़ा फेंकना बताया जा रहा है जिसे महिला मना करती थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ज्योति गुप्ता पत्नी बृजेश गुप्ता 40 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पास मोदी वाली गली पिछोर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला भोला पुत्र महेश गुप्ता आए दिन उसके घर के आगे कूड़ा डाल जाता था। कई बार मना किया लेकिन वह नहीं माना और इसी तरह से कूड़ा फेंकता रहा। रविवार को जब भोला ने घर के आगे कचरा फेंका तो ज्योति ने मना किया।
जिस पर युवक उसके साथ गाली-गलौंज करने लगा। मामला इतना बड़ा कि युवक ने ज्योति पर फावड़े से बार कर दिया जिससे उसकी आंख के नीचे चोट आई। उसके बाद पड़ोसियों व महिला के भाई ने उसे बचाया। आरोपी ने महिला से कहा कि वह इसी तरह कूड़ा फेंकेगा और आगे से कुछ भी कहा तो उसे जान से मार देगा। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Social Plugin