शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने हार-जीत का दाव लगा रहे दो लेागों को गिर तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नगदी व ताश की गड्डी जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि उनहें सूचना मिली कि रविवार की देर शाम राठौर मोहल्ला मनियर शिवपुरी में कुछ लोग हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वहां से जुआ खेल रहे लक्ष्मण पुत्र माना राठौर 38 वर्ष निवासी राठौर मोहल्ला मनियर व रामू पुत्र फूलचंद खटीक 32 वर्ष निवासी करौंदी कॉलोनी शिवपुरी को गिर तार कर लिया। पकड़े गए युवकों के पास से 700 रुपए नगद व ताश की गड्डी जब्त की गई।
Social Plugin