पिछोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया कार्यकारणी का गठन। कार्यकारणी का गठन विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष गोविंदा शर्मा नेहा भट्ट नगर छात्रा प्रमुख, सिमी गुप्ता छात्रसंघ अध्यक्ष, पुष्पेन्द्र परिहार उपाध्यक्ष, प्रियंका तिवारी नगर मंत्री एवंं विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र पटेरिया की उपस्तिथि में किया गया।
नगर अध्यक्ष गोविंदा शर्मा ने छात्राओं को निडर होकर कार्य करने की एबं छात्राओं को छात्र हितों में कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यकारणी में साक्षी पारासर को अध्यक्ष बनाया गया, अर्चना पाठक मंत्री, अंजली पाल, प्रिया कचेरे, दीक्षा शर्मा, सानू राजा इन्हें उपाध्यक्ष, राधा लोधी, मोनिका गुप्ता, मनु यादव, शिवि पाठक, इन्हें सह मंत्री, काजल शर्मा को परिसर छात्रा प्रमुख, सह छात्रा प्रमुख शिवानी यादव, साक्षी तिवारी कार्यालय मंत्री, टिंकल बुंदेला कोषाध्यक्ष नेहा पवैया, आकांशा विश्वकर्मा, शिवानी भार्गव, प्रियांशी पाराशर आदि को कार्यकारणी में शामिल किया गया।