पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम लभेड़ा में रहने वाले एक साहूकार को कर्जदार से कर्जे के रुपए मांगना काफी महंगा पड़ गया। आरोपी कर्जदार ने कर्जे को चुकता करने की बात पर ही साहूकार को धुन दिया। पुलिस ने पीडि़त साहूकार की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ के तहत केस दर्ज कर लिया। ज्ञात हो कि दिनेश पुत्र नंदकिशोर लोधी से आरोपी अजय लोधी ने कुछ समय पूर्व कर्ज के रुप में रुपए लिए थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपी कर्जे को वापस नहीं कर रहा था।
बुधवार सुबह पीडि़त दिनेश ने आरोपी से कर्जा वापस करने के लिए कहा जिससे आरोपी आगबबूला हो उठा और उसने फरियादी को पकडक़र जमीन पर पटककर निर्ममतापूर्वक मारपीट कर दी और उसे धमकी दी कि अगर उसने भविष्य में कर्जे की मांग की तो वह उसे जान से मार देगा।
इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। बाद में पिटा कुटा फरियादी थाने पहुंचा और उसने घटना का ब्यौरा पुलिस को दिया जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
Social Plugin