पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीवरी में कल शाम एक आदिवासी युवक की पुत्री ने अपने पिता को चूहा मारने की दवा लगी कटोरी में भूलवश सब्जी परोस दी। जिसे खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे 108 की सहायता से अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।
विजय पुत्र बलराम आदिवासी मजदूरी करने के बाद घर पहुंचा। जहां उसने अपनी पुत्री से खाना परोसने के लिए कहा इसके बाद उसकी पुत्री खाना बनाने लगी और उसने जल्दी जल्दी में वहां रखी एक कटोरी में सब्जी परोस दी। जबकि उक्त कटोरी में सुबह चूहे मारने के लिए दवा रखी गई थी।
लेकिन खाना परोसते समय बालिका को यह ध्यान नहीं रहा और विजय ने जहर मिश्रित सब्जी खा ली। सब्जी खाते ही उसकी हालत बिगड़ गई। बाद में उसे शिवपुरी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया जिससे उसकी हालत में सुधार आ गया।
Social Plugin