कांग्रेस का हमला: सभा में मृत देह और सीएम ने भाषण जारी रखा

शिवपुरी। सीएम के कार्यक्रम में एक आदिवासी की मौत के मामले में कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर हमला करते हुए कई सवाल दागे है। कांग्रेस ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि कैसे कोई मृत देह के बीच अपने अपना भाषण दे सकता है, भाषणो में आदिवासियो को अपना बेटा बता रहे है,क्या मानवीय संवेदनाए मृत हो चुकी है........पढिए कांग्रेस का जारी हुआ सशब्द प्रेस नोट। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मानवीय संवेदनाये क्या मृतप्राय: हो गयी है जो भरी सभा के बीच एक मृत देह के बीच भी अपना भाषण जारी रखा अरे कम से कम उस मृत हितग्रही को देख लेते जो इस सभा का अभिन्न हिस्सा था वह आवास कुटीर योजना का लाभ लेने रन्नौद आया था और यहां अचानक उसे ह्रदयघात हुआ और उसकी मौत हो गयी। 

बाद में एक बस में डेडबॉडी को सीएम के भाषण खत्म होने को रोके रखा रहा। तो इसे मानवीय मृत संवेदनाये ही कहा जायेगा, ओर मुख्यमंत्री को सीख लेनी होगी कि जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर यदि यूँ मारा गया तो इन योजना का क्या महत्व। 

इस घटनाक्रम को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी ने पुरजोर भतर्सना की है ओर मृत तुलसी आदिवासी निवासी पोहरी के प्रति संवेदनाये जताई। यहाँ बता दे कि कोलारस विधानसभा के रन्नौद क्षेत्र में मुख़्यमंत्री के अंत्योदय सम्मेंलन में भाग लेने गए किसान तुलसा आदिवासी की मौत ह्रदयघात से हो गयी बाबजूद इसके  सीएम अपना भाषण जारी रखे रहे । 

इस दौरान जिला प्रवक्ता कांग्रेस हरवीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि जिस जनता की बात भाजपा करती है वही इस जनता के खून की प्यासी है आज वही एक किसान की हत्यारी भाजपा की सरकार है जिसें सरेआम सीएम की सभा मे जिसे हितग्राही मानकर लाभान्वित किया जाना था उसी हितग्राही की अचानक उसी कार्यक्रम में मौत हो गयी। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री के कानों पर जूं तक नहीं रेंगीए ऐसे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह को यदि वास्तविकता में किसान का बेटा कहना होता तो तो उस किसान तुलसा आदिवासी की मृत देह से पूर्व उसे उपचार देतेए ओर संवेदनाये जताते तब तो कहा जाता सरकार किसानों का भला कर रही है लेकिन सीएम के संवेदनाये मर गयी कि वह एक मृत बॉडी के बीच मे अपना भाषण जारी रखा।

ऐसे प्रदेश की सरकार को मृतक तुलसा ओर उसके परिजनों को तत्काल राहत राशि ओर हितग्राही के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी में गहन रोष व्याप्त है और जिला कांग्रेस ए शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लड़ाए महिला कांग्रेसए यूथ कांग्रेसए एनएसयूआई एयुवक कांग्रेसए सिंधिया फैंस क्लब सहित कांग्रेस के विभिन्न संघठनो ने मृतक किसान तुलसा आदिवासी के प्रति संवेदनाये जताते हुए मृत आत्मा को शांति प्रदान करने और प्रदेश सरकार को सद्बुद्द्धि प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।