सहरिया समाज के लोग जिस भूमि पर रह रहे है उन्हें मालिक बनाया जाऐगा: शिवराज सिंह

शिवपुरी। सीएम  शिवराज सिंह चौहान ने रन्नौद की एक दिवसीय प्रवास के दौरान आयोजित जिला स्तरीय अंत्तोदय मेले में भाग लेने के उपरांत हैलीपेड जाते समय सहरिया जनजाति की बस्ती में पहुंचकर लोगों की समस्याऐं सुनी। इस दौरान लोक स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह, कलेक्टर  तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार  सहित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि साथ थे। सीएम  शिवराज सिंह चौहान ने सहरिया जनजाति की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि सहरिया जनजाति के भाई बहिन जिस भूमि पर रह रहे हैं उस भूमि के पट्टे प्रदाय कर उस जमीन का मालिक बनाया जावेगा । 

उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे कब्जेधारी जिनके द्वारा सहरिया जनजाति एवं गरीब परिवारों की जमीन पर कब्जा किये हुए हैं इन कब्जों को हटाने की कार्यवाही करें। सीएम ने कहा कि सहरिया जनजाति में पोषण तत्वों की पूर्ति करने हेतु साग-भाजी एवं दूध आदि क्रय करने के लिये प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि परिवार की महिला सदस्य के बैंक खाते में जमा कराई जावेगी । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहरिया जनजाति के परिवारों को एक रूपये प्रति किलो गेंहू, चावल और नमक भी प्रदाय किया जावेगा। उन्होंने सहरिया भाईयों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को पढऩे लिखने हेतु भेजें । इसके लिये राज्य सरकार हर सम्भव सहायता उपलब्ध करा रही है। इस दौरान सीएम ने सहरिया आदिवासी बस्ती में नवीन हैंडपंप उत्खन्न के आदेश अधिकारियो को दिए।