
इसके अलावा उन्होंने कुछ प्रमुख घोषणाएं कीं
शिवपुरी एवं कराहल (श्योपुर) में सहरिया जनजाति के बच्चों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र शुरू होगा।
सहरिया जनजाति के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा में छूट मिलेगी।
सहरिया आदिवासी की जमीन को गैर-आदिवासी नहीं खरीद सकेगा। सहरिया जनजाति के कच्चे मकानों में रह रहे परिवारों के लिये मार्च माह तक 22 हजार पक्के मकान बनाने में सहायता दी जाएगी।
सहरिया भाषा के 286 भाषाई शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
सहरिया जनजाति की कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं को एएनएम का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।
आदिवासी टोले-मजरे एवं गांव में 2018 के अंत तक बिजली की लाईन बिछाकर निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए 123 करोड़ रूपए की राशि मंजूर होगी।
सहरिया जनजाति के 10 हजार बच्चों को आईटीआई का प्रशिक्षण दिलवाकर उन्हें कौशल प्रदाय किया जाएगा।
वनाधिकार के पट्टेधारी आदिवासियों को खाद एवं बीज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भावांतर भुगतान योजना का लाभ भी दिया जाएगा।