भोपाल। शिवपुरी में सक्रिय एक सामाजिक संगठन सहरिया क्रांति पिछले 4 सालों से सहरिया समाज के उत्थान के लिए जो संकल्प अभियान चला रहा है। ठीक वही संकल्प आज श्योपुर में आयोजित हुए एक कार्यक्रम 'सहरिया समाज के लिए कुपोषण के विरुद्ध जंग' में दोहराए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सहरिया समुदाय के लोगों को उनके आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए छह संकल्प भी दिलवाए।
नशा मुक्त समाज का निर्माण कराएंगे।
बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे-लिखाएंगे।
कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र अवश्य भेजेंगे।
बेटे-बेटियों की शादी बाल्यावस्था में नहीं करेंगे।
अपनी जमीन नहीं बेंचेगे।
राशनकार्ड किसी को भी नहीं देंगे।
बता दें कि सहरिया क्रांति अब तक शिवपुरी जिले के हजारों सहरिया आदिवासियों को यह संकल्प गंगाजल के साथ दिला चुका है। अब यह संगठन सहरिया मजदूरों को कलेक्टर रेट पर मजदूरी दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
Social Plugin