बदरवास। बीते 17 महीने तक बदरवास थाने की कमान संभालने के बाद बदरवास थाने से स्थान्तरित होने पर नगर निरीक्षक पीपी मुदगल का बिदाई समारोह आयोजित स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया जिसमे कोलारस एसडीओपी के मुख्य आथित्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नवनियुक्त थाना सुनील शर्मा,बीएमओ आर आर माथुर,मंडी अध्यक्ष उधम सिंह धाकड़ प्रमुख रूप से मौजूद थे ।
एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने कहा मैन 9 माह मेरे साथ काम किया जिसमे आमजन तक पकड़ बनाकर गंभीर अपराधों कक निराकरण करना सराहनीय पहल है क्योकि पद में मुझसे छोटे लेकिन अनुभव में मुझसे बड़े है तो कोई गंभीर अपराध पर मिलकर प्लानिग बनाई ओर सफलताए मिली।
निवर्तमान थाना प्रभारी पीपी मुदगल ने कहा कि बड़े से बड़ा अपराध पर अंकुश लगाना या उसका खुलासा करना समाजिक लोगो के सरोकार से ही सम्भव होता है। नवनियुक्त थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने कहा जो पुलिसिंग पीपी मुदगल ने की में उससे अच्छा करने का प्रयास करूंगा। इस दौरान बीएमओ डॉ आर आर माथुर ने कहा कि समय समय पर कोई गभीर अपराध में घायल की गम्भीरता समझना और तत्काल डिसकर्ष करना सराहनीय अधिकारी की निशानी होती है।
इस आयोजन के बाद बदरवास के अनिल कुमार जैन अन्नी,रामजीलाल सिंघल,बल्ली ठेकेदार,जगदीश सोनी,भानु गोयल,मुकेश जैन,शैतान सिंह यादव,बल्लू खान,राकेश बिंदल,महेंद्र गुप्ता,चन्द्रवीर सिंगर मंगल प्रजापति,,इक्लोडिया,दिलीप चौधरी,कपिल परिहार,राजीव शर्मा,भुल्ले,विक्की जैन,प्रदीप मंगल,प्रदीप जैन, बिष्णु सिंघल,(टाटा) पप्पी सोनी ललित अमरदीप,नरेंद्र ग्वाल,रामजीलाल।बाबा,संजय अग्रवाल,दिनेश झा,प्रकाश मित्तल,आदि शामिल हुए। अंत मे उनकी उत्कृष्ट कार्य की प्रशंशासा करते हुए शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया।
Social Plugin