शिवपुरी। महज 24 साल की उम्र में शिवपुरी के छोटे से गांव खतौरा के मूल निवासी कोलारस बीआरसीसी धूमन सिंह गोलिया के सुपुत्र देवदत्त गोलिया ने पहले ही प्रयास में पीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर नायब तहसीलदार बने हैं। उनकी मां सुनीता अध्यापक हैं। देवदत्त ने प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल जवाहर नवोदय पनघटना में पूरी की। आईआईटी दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की।
इसके बाद घर पर ही रहकर देवदत्त ने महज सालभर पहले पीएससी की तैयारी की शुरू की। पहले ही अवसर में सफलता हासिल कर ली। देवदत्त आगे भी तैयारी जारी रख डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होना चाहते हैं। देवदत्त ने न सिर्फ अपने गांव, बल्कि कस्बे का नाम भी रोशन किया है।
देवदत्त को उनकी इस सफलता ताऊ उपनिरीक्षक भैयालाल गोलिया, ताऊ बीना गोलिया शिक्षिका, भरोसाराम गोलिया, बालकिशन गोलिया, गोविंद प्रसाद गोलिया, प्रियतम गोलिया, अमरचंद गोलिया, बुद्धिमान आर्य, तोफान सिंह, काशीराम गोलिया, गजेंद्र गोलिया, श्रीलाल जाटव, संतोष आर्य, सुखदेव जाटव, संतोष जाटव, अरविंद सिंह गोलिया, देवेंद्र आर्य, मनोज गोलिया, मनीष जाटव, प्रिंस गोलिया, राजाराम गोलिया, रामकुमार चोपरिया, देवदत्त गोलिया आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Social Plugin