शिवपुरी। बीते रोज कलेक्टर तरूण राठी के पास जनसुनवाई मेंं आईटीवीपी में पदस्थ एक जवान ने केन्द्रीय विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षका पर फर्जी तरीके से दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। उक्त युवक ने आरोप लगाते हुए आवेदन में आरोप लगाया है कि उसकी मुलाकात केन्द्रीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षका पूनम गुप्ता से मुंबई में हुई थी। मुलाकात के क्रम पूनम गुप्ता ने अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण कई बार रूपए लिए और कुछ रूपए बापिस भी कर दिए। लेकिन बाद में मुझसे वो मोटी रकम वसूलने का इरादा रख फर्जी दस्तावेज तैयार कर खुद को मेरी पत्नि बताने लगी और झूठे मुकदमे में फंसा कर प्रताणित करती रही।
पूनम गुप्ता बाद में विजय गुप्ता को अपना पति बताती रही और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसके नाम और पद का दुपयोग करते हुए सरकारी नौकरी में स्थानांतरण का लाभ ले रही है। आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने उसके पूरे परिवार दहेज प्रथा का झूठा आरोप भी लगाया है। जो न्यायालय में विचाराधीन है।
उसके बाद पूनम गुप्ता ने कुटुंब न्यायालय में एक मुकदमा दायर किया। जिसे सबूत व अनुपस्थिति के अभाव में न्यायालय ने निरस्त कर दिया। इन सबके बाबजूद बिना मुकदमें का निस्तारण किए पूनम गुप्ता ने संजय गुप्ता निवासी कोंच जिला जालौन को जाल में फंसाते हुए फर्जी मुकदमों को छुपाते हुए स्वयं को अविवाहित बताते हुए शादी कर ली।
आरोप लगाते हुए बताया है कि जल्दी अमीर बनने की चाहत और पैसे ऐंठने के लिए युवाओं को शादी के जाल में फंसाकर ब्लेकमेल करना पूनम गुप्ता का व्यवसाय बन गया है। इससे पूर्व शिक्षिका पूनम गुप्ता पर झांसी के शिवपुरी बाजार थाने में युवक को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है। फरियादी विजय गुप्ता की रिपोर्ट पर आरोपी पूनम गुप्ता के खिलाफ भादवि की धारा 420, 388, 352, 504, 506, 120 बी और सूचना प्रौद्यौगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Social Plugin