शिवपुरी। प्रभु यीशु का जन्मदिन आज सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। दिनभर चले इन आयोजनों के दौरान चर्चों में धर्मसभाएं आयोजित की गईं और एक दूसरे के गले मिलकर क्रिसमस की बधाईयां दी। विशेष प्रार्थना सभाओं के साथ-साथ सांता क्लॉज ने बच्चों के साथ खुशियां बांटी और उन्हें टॉफियों के साथ-साथ मिठाईयां दी।
यीशु के जन्म से पूर्व रात्रि में जीवन ज्योति आश्रम पर प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियां लगाई गईं। वहीं बच्चों ने जन्म से जुड़ी नाटिका की प्रस्तुति दी। इस दौरान पूरे आश्रम को दूधिया रोशनी से सजाया गया था। वहीं आज सुबह झांसी तिराहे पर स्थित बैथल बाइबल चर्च में प्रार्थना सभा के साथ ही सुबह से ही कार्यक्रमों का आगाज शुरू हुआ।
नन्हें-मुन्ने बच्चों ने नाटक की प्रस्तुति दी। जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम के पश्चात फादर अलुआ जैना ने अपना संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु दुनिया में प्रेम की भावना जागृत करने आए थे और उन्होंने क्षमा करने का संदेश पूरे संसार में प्रसारित किया था। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया गया।
Social Plugin