खनियांधाना। नगर के कदवाया रोड पर दो आदिवासी युवको की शव मिलने से सनसनी फैल गई हैं। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जहां पुलिस ने दोनों की लाशों को उठवाकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार दोनो युवक महेश पुत्र हीरा आदिवासी तथा अनिल पुत्र हीरा आदिवासी रिश्ते में सगे भाई लगते हैं । उनके हाथ टूटे हुऐ थे और दोनो ही खून से लथपथ थे। दोनो की उम्र क्रमश: 25 वर्ष तथा 17 वर्ष हैं । प्रतिदिन की तरह मजदूरी करके अपने घर बापिस आ रहे थे । लेकिन कल देर शाम तक जब घर नही आऐ तो परिजनों ने उनको पतारसी की उनका शव जोहरया के पास कदवाया रोड पर मिला । वही परिजनो का कहना हैं उनकी किसी ने हत्या करके यहां पर फैंका हैं इसकी जांच की जा रही है । परिजनो ने पुलिस से कार्यवाही कर दोषियो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की हैं।