पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के नए गांव से आ रही है। जहां एक गांव में शराबबंदी के बाद शराब पीकर आए दो आदिवासी युवकों का शराब पीने के जुर्म में सामूहिक रूप से वहिष्कार कर आधा मुडण्न कर पोहरी नगर में घुमाया गया। इस पूरे मामले के दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही। जानकारी के अनुसार ग्राम नए गांव में आज पूरे क्षेत्र के लगभग 50 गांव के आदिवासीयों की शराबबंदी की महापंचायत थी। इस दौरान गांव देवरीकला निवासी जुगती आदिवासी उम्र 45 वर्ष और चतुरसिंह आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी दुल्हारा शराब पीकर इस महापंचायत में पहुंच गए। अब शराब बंदी की महापंचायत में शराब पीकर पहुंचे दोनों युवकों को समाज ने सार्वजनिक तौर पर बेज्जत करते हुए मुण्डन करने का निर्णय लिया।
इसी के चलते इन दोनों ग्रामीणों का आधा मुण्डन कर पोहरी कस्बे में लेकर आ गए और पूरे कस्बे में घुमाया गया। इस दौरान सबसे बड़ी बात यह रही कि पूरे मामले के दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही। और दो युवकों की सरेआम इज्जत की धज्जियां उडाई गई। हांलाकि शिवपुरी समाचार डॉट कॉम शराबबंदी का शक्त विरोध करता है परंतु इस तरह सरेआम लोगों की बेज्जती करने के खिलाफ हैै। अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिसीयां रजिस्टर रंगा जाता है या नहीं।
Social Plugin