ट्रक मालिक को ड्रायवरों ने कूट दिया

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पड़ोरा पुल के पास एक ट्रक मालिक की हड़ताल कर रहे ड्रायवरों ने रोककर मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। शादिक पुत्र जहूद खान (39) निवासी तलैया मोहल्ला शिवपुरी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह शनिवार को अपने ट्रक में माल भरवाकर ले जा रहा था। तभी पड़ोरा पुल के नीचे उसे बबलू उर्फ कादिर खान, जस्सा सरदार, सागर सरदार, नीरज सभी ड्रायवर निवासी शिवपुरी ने रोक लिया और कहा कि ट्रक ड्रायवरों की मांगों को लेकर हड़ताल चल रही है और तुम अपने ट्रक में माल लेकर क्यूं जा रहे हो। 

जिस पर शादिक ने कहा कि वह ड्रायवर नहीं है उसका खुद का ट्रक है। इसी बात को लेकर सभी उसके साथ गाली-गलौंज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया एक राय होकर सभी ने मारपीट कर दी। घटना में शादिक चोटिल हो गया जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।