कोलारस उपचुनाव का ऐलान हुआ नहीं, बहिष्कार शुरू

0
बदरवास। कोलारस विधानसभा उपचुनाव का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। आचार संहिता लागू नहीं हुई है और मतदान के बहिष्कार की घोषणाएं शुरू हो गईं। अनुविभाग के तहत आने वाले ग्राम ब्रहथाना के ग्रामीणों ने विभिन्न् समस्याओं को लेकर होने जा रहे उपचुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया है और इसके लिए सभी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर शपथ भी ली। ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार समस्याओं को लेकर तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर, विधायक से लेकर जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर चुनाव से पहले उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वह मतदान नहीं करेंगे। 

इन समस्याओं से परेशान हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा कि एक साल से बीपीएल लाईन खड़ी है लेकिन डीपी नहीं रखी गई। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।  पानी की गंभीर समस्या है। गांव के हैंडपंप दम तोड़ चुके हैं। दूर खेतों में पानी लाना पड़ता है। 
सडक़ की कोई सुविधा नहीं है, कच्ची सडक़ होने से बरसात में घर-गृहस्थी का सामान लेने बजार नहीं जा पाते।
गांव के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। पात्र हितग्राहियों के बीपीएल राशनकार्ड नहीं बनाए जाते। आवेदन देने पर पटवारी द्वारा रुपए की मांग की जाती है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!